उघैती: एनबीडब्ल्यू भारत की गिरफ्तारी अभियान के तहत दो मुलजिमो को गिरफ्तार कर कर जेल भेजा
उघैती/बदायूं: उघैती वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं के कुशल निर्देशन में चलाए जा रहे अभियुक्त वारंट धर पकड़ अभियान के तहत थाना प्रभारी ललित भाटी समस्त स्टाफ हरकत में आ गया है वारंटी अभियुक्त कहीं से कहीं बचने का रास्ता नजर नहीं आता वारंटी अभियुक्त कहीं बचने की भी सोचते हैं तो थाना प्रभारी ललित भाटी मय फोर्स के वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लेते हैं कई दिनों से एनबीडब्ल्यू वारंटी की तलाश चल रही थी गस्त के दौरान ललित भाटी मय फोर्स के एनबीडब्ल्यू दो बार वारंटीओं को गिरफ्तार कर लिया धर पकड़ के अभियान रात पुलिस ने 8:00 बजे एनबीडब्ल्यू रंजीत पुत्र जगदीश जगदीश पुत्र हरिप्रसाद निवासी गण बडोली की मढ़िया मुकदमा संख्या 4579/16 धारा 325 324 323 504 आईपीसी माननीय न्यायालय सिविल जज बदायूं गिरफ्तार कर कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया