उझानी: श्री ओम प्रकाश शर्मा इंटर कालेज अब्दुल्लागंज में सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर शिक्षकों-शिक्षिकाओं और बच्चों को राष्ट्रध्वज फहराने की जानकारी दी गई।

उझानी:  गायत्री परिवार के संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि राष्ट्रध्वज देश की आन, वान और शान है। देश का प्रत्येक व्यक्ति राष्ट्रध्वज के सम्मान में अपनी जान तक न्यौछावर करने को तैयार रहता है। शौर्य, शांति और समृद्धि का द्योतक राष्ट्रध्वज को प्रणाम करना देश को प्रणाम करना हैै। श्री शर्मा ने बताया कि राष्ट्रध्वज के साथ यदि अन्य ध्वज फहराना हो तो राष्ट्रध्वज दाहिनी ओर सबसे ऊंचा और पहले फहराया जाएगा। बाद में अवतरण किया जाएगा। अन्य ध्वज बायंीं ओर कम ऊंचाई पर बाद में फहराए जाएंगे और सबसे पहले अवतरण किए जाएगे। ध्यान रखना चाहिए राष्ट्रध्वज के सम्मान में हम सबका सम्मान है।
प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि देशभक्तों और क्रांतिकारियों के त्याग और बलिदान की लम्बी परम्परा के बाद आज हम खुली सांस ले रहे हैं। राष्ट्र को सशक्त और समृद्धिशाली बनाने के लिए अपनी सामथ्र्य और शक्ति को पहिचानें, राष्ट्रध्वज का सम्मान करें। प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने बच्चों को सम्मानित किया।
इस मौके पर आनंद सिंह राघव, अजब सिंह यादव, रवीश शर्मा, कुशलकांत, सुरेश सिंह, स्नेहलता, रश्मि यादव, सुमन सक्सेना, नीलोफर, आशिया, नेम प्रकाश, रश्मि उपाध्याय, अशिम, पूनम, भावना शर्मा आदि मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.