बिल्सी क्षेत्र में आम जनता को मानवाधिकारों एवं विधिक सेवाओं के विषय में अधिकाधिक जागरूक किया जाएगा।
बदायूँ: उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार मानवाधिकार दिवस के अवसर पर दिनांक 10.12.2018 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूँ के तत्वाधान में आम जनता को मानवाधिकारों एवं विधिक सेवाओं के विषय में अधिकाधिक जागरूक किये जाने हेतु विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया जाना है।
उक्त के क्रम में माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूँ के निर्देश पर दिनांक 10.12.2018 को मानवाधिकार दिवस के अवसर पर जनपद बदायूँ की तहसील-बिल्सी के ब्लाॅक अम्बियापुर व थाना बिल्सी के अन्तर्गत स्थित ग्राम खैरी के प्राथमिक विद्यालय परिसर में समय अपरान्ह् 02ः00 बजे से विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन सुनिश्चित किया गया है, जिसमें उपस्थित जनसमूह को मानवाधिकारों एवं विधिक सेवाओं के विषय में जानकारी प्रदान की जायेगी। अतः सर्वसाधारण से अपील है कि उक्त विधिक साक्षरता शिविर में अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर मानवाधिकारों एवं विधिक सेवाओं के विषय में जानकारी प्राप्त कर लाभान्वित होंवें।