बिल्सी :12 को होगी देव प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा
बिल्सी : नगर के सिरासौल रोड स्थित श्री संकट मोचन दरबार में भगवान हनुमान जी, राधा-कृष्ण, मां दुर्गा जी एवं मां काली की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 12 दिसंबर को धूमधाम से की जाएगी। जिसको लेकर यहां तैयारियां शुरु कर दी गई। दरबार के प्रधान मंहत संजय शर्मा ने बताया कि 12दिसंबर को प्राण प्रतिष्ठा के बाद 23 दिसंबर को यहां रामायण का पाठ के साथ ही अगले दिन विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा।
नईम अब्बासी की रिपोर्ट