उघैती: मकान को लेकर विवाद कर रहे छह व्यक्तियों को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेजा

उघैती/बदायूं:  थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी ललित भाटी गुनाहगारों को छपने का मौका नहीं दे रहे हैं आज सुबह मकान को लेकर 6 लोगों में विवाद हो गया पुलिस ने एक्शन लेते हुए 6 लोगों को पकड़कर न्यायालय रवाना किया शांति भंग करने के आरोप मे
पहला पक्ष

अभियुक्त खंडवा सुरेश तेजपाल नन्ने पुत्र गढ़ रामेश्वर निवासी खंडवा थाना उघैती
दूसरा पक्ष पप्पू पुत्र अजय पाल सिंह भगत सिंह पुत्र छोटेलाल सतवीर पुत्र हरिशंकर निवासी गांव ग्राम सलामतपुर भूड थाना उघैती दो अंतर्गत धारा 151 107 116 सीआरपीसी मैं को गिरफ्तार कर वास्ते करने पर संबोधित न्यायालय भेजा

Leave a Reply

Your email address will not be published.