बिल्सी :अंबियापुर में वितरित हुई ट्राई साइकिल
बिल्सी : विकास खंड अंबियापुर कार्यालय पर आज गुरुवार को दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के तत्वावधान में ट्राई साइकिल वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें क्षेत्रीय भाजपा विधायक आरके शर्मा द्वारा क्षेत्र के करीब ५० दिव्यांगों को ट्राई साइकिल वितरित की गई। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार की मंशा है कि सभी को एक समान सम्मान मिले। इसी के चलते विकलांग लोगों को सम्मान देने के उद्देश्य से सरकार ने इसका नाम बदलकर दिव्यांगजन कर दिया है। ताकि समाज में उन्हे भी लोग सम्मान की निगाह से देखें। उन्होने कहा कि क्षेत्र में जितने में भी दिव्यांगजन है जिनका ४० फीसदी का प्रमाण पत्र जारी हो चुका है। उन्हे हरहाल में ट्राई साइकिल उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा दिव्यांगजनों को तमाम योजनाएं केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही है। जिनका सीधा लाभ उन्हे मिल भी रहा है। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख विजेता यादव, भाजपा महिला मोर्चा बिल्सी की नगराध्यक्ष पंकी काबरा, बीडीओ डा.एके जादौन, धर्मवीर सिंह, ऋषिपाल सिंह, भुवनेश कुमार सिंह, ऋषिकांत उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
नईम अब्बासी की रिपोर्ट