कोरिया: पोड़ी डीह स्थित एफसीआई गोदाम मे शास्किय उचित मूल्य की दुकान संचालकों के आधार पर किया औचक निरीक्षण। (वेदप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)
कोरिया: चिरमिरी एसडीएम दशरथ सिंह राजपूत ने खड़गवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत पोड़ी डीह स्थित एफसीआई गोदाम मे शास्किय उचित मूल्य की दुकान संचालकों के आधार पर औचक निरीक्षण करने पहुंचे। मिली जानकारी के अनुसार संचालकों का कहना था कि गोदाम से भेजें जाने वाली सामग्री की मात्रा व गुणवत्ता सही नहीं रहती जिससे संचालकों खाध सामग्री वितरित करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। साथ ही साथ परिवहन में लगे वाहनों में कार्यरत हमालो द्वारा सामग्री खाली करते समय खाध विभाग के आदेशों का पालन नहीं किया जाता है।जिसमें चिरमिरी एसडीएम श्री राजपूत के द्वारा खाद्य सामग्री के साथ साथ परिवहन में लगी गाड़ियों की भी की गई जांच की गई।जांच में कागजात नहीं मिलने पर खड़गवां थाना को निर्देशित किया कि इस मामले पर उचित कार्रवाई करे।