उघैती: शांति भंग को लेकर अभियुक्त को पकड़ कर जेल भेज भेजा

उघैती/बदायूं : उघैती एसएसपी के आदेश अनुसार अभियुक्त को पकड़ने का सिलसिला जारी मनोज पुत्र दिग्गम सिंह निवासी रामनगर मजरा खंडुवा थाना उघैती जिला बदायूं को शांति भंग एवं संगीन घटना के अंदेशा को देखते हुए अंतर्गत धारा 151 सीआरपीसी गिरफ्तार किया गया अभियुक्तो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published.