गाजियाबाद: परीक्षा मे जा रहे युवक का एडमिट कार्ड फाड़ा / पीडित ने दी तहरीर/ पीडित की 100 पुलिस की मदद

गाजियाबाद: शकुवार सात दिसंबर को इवेंट नम्बर 0488 पर टाइम 6:14 a.m पर आई सूचना पर कॉलर रवि से मोबाइल नम्बर 9873116450 पर बात की तो कॉलर रवि ने बताया आज दिनांक 07/12/2018 की मेरी आगरा मे रेलवे की परीक्षा है मेरे इंचार्ज संदीप कुमार ने मुझे परीक्षा मे जाने को मना कर दिया और मेरे एडमिट कार्ड फाड़ दिया कॉलर से बात करके PRV 1850 पर तैनात HC/158 राजेन्द्र सिंह C/ड्राइवर संजीव कुमार ने 10 मीनट मे मोके पर पहुँच कर कॉलर रवि को कम्पनी से अबकाश और किराया की व्यवस्था करा कर जनपद आगरा भिजवा दिया कंपनी के डिप्टी मैनेजर संदीप कुमार ने अपनी गलती मान ली और बाद 100 पुलिस ने दोनों का समजोता करा दिया ! जनता ने पीडित की मदद करने पर 100 पुलिस का कार्य सराहनीय बताया और पुलिस की जमकर तारीफ की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.