बदायूँ: मिथ्या आख्या देकर जनशिकायतो का निस्तारण करने वाले लोकसेवकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने को चलेगा अभियान ।

बदायूँ: भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के तत्वावधान में सूचना कार्यकर्त्ताओं की बैठक अभियान के शिवपुरम स्थित कार्यालय पर सम्पन्न हुई।
बैठक में  सोलर प्लांट रिजोला एवं राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूं को भूमि देने वाले कृषकों को नौकरी और पूर्ण मुआवजा देने एवं मांस मछली व मदिरा का अवैध कारोबार रोकें जाने तथा गुड गवर्नेंस की स्थापना की मांग को लेकर मंडल आयुक्त बरेली के कार्यालय पर  दिनांक 15-12-2018 को होने वाले सत्याग्रह की योजना तैयार की गई।
सूचना कार्यकर्त्ताओं को संबोधित करते हुए भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट ने कहा कि सभी सूचना कार्यकर्ता प्रतिमाह चार सूचनाएं अवश्य मांगे। सूचना कार्यकर्त्ताओं को सक्रियता के कारण, सूचना के अधिकार को हतोत्साहित करने के उद्देश्य से पोस्टल आर्डर की समस्या पैदा कर दी गई है ,रजिस्टर्ड डाक सेवा वाधित कर दी गई है। जनसुनवाई पोर्टल को निष्प्रभावी कर दिया गया है।मिथ्या व गुमराह करने वाली आख्या प्रेषित कर शिकायत निस्तारित दर्शा दी जाती है। सूचना कार्यकर्ता मिथ्या आख्या प्रेषित कर जनशिकायत का निस्तारण करने वाले लोकसवको के विरुद्ध भारतीय दन्ड सन्हिता की धारा 218 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कराये जाने हेतु अभियान चलाये।
श्री राठोड़ ने कहा कि वर्तमान में शस्त्र आवेदको का तहसील व थानों में आर्थिक शोषण हो रहा है। पुलिस लाइन में सुविधा शुल्क लेकर शस्त्र लाइसेंस आवेदकों को प्रमाण पत्र निर्गत किए जा रहे हैं। कागज़ों में ही फायरिंग हो जाती है। जानते हुए भी जिम्मेदार मौन है।
बैठक में मनसुखलाल गुप्ता, वीरेन्द्र कुमार, धनपाल सिंह,जयकिशन लाल शर्मा, अखिलेश सिंह, सुरेश चंद्र गुप्ता, डॉ एस के सिंह,सत्य प्रकाश सैनी, रामगोपाल,असद अहमद, मनोज शर्मा,फहीम अंसारी, वीरपाल सिंह, प्रेमपाल,महाराम, कमलेश कुमार, मुहम्मद नफीस आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.