बदायूँ: युवा मंच संगठन ने बरेली मण्डल कमिश्नर को दर्जनों ज्ञापनों पर मनमानी के विरोध में दिया ज्ञापन।
बदायूँ: आज युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवम वार्ष्णेय के नेतृत्व में बरेली मण्डल की टीम के उक्त ज्ञापन के मुक्यमुद्दो को लेकर ज्ञापन दिया गया । ज्ञापन संगठन संस्थापक/अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता के निर्देशन में दिया गया जल्द संगठन के प्रमुख पदाधिकारीयो का एक उच्च मण्डल दिल्ली जाकर श्रीमान प्रधानमंत्री आवास व कार्यालय पर उक्त विषय से अवगत कराएंगे ।
आपको युवा मंच संगठन के द्वारा ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराते हुये निवेदन करना है कि श्रीमान जिलाधिकारी महोदय बदायूँ को एवं उनके सम्बोधन में दिये गये जनहित समाजिकहित के दर्जनों ज्ञापनों पर कभी भी किसी भी प्रकार की जनता की आवाज़ पर कोई ध्यान नही दिया जाता है तथा आईजीआरएस पर दर्ज शिकायतों पर झूठी गलत तरह से आख्या लगा कर उन्हें शून्य कर दिया जाता है । हालात यह है समाजसेवियों, जनता, संगठन, संस्थाओं, समितियों आदि के द्वारा जो “ज्ञापन” बदायूँ जिलाधिकारी के हाँथ में दिये जाते है वे ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय फॉरवर्ड कर देते है सम्बंधित विभाग को जिसकी शिकायत ज्ञापन में की गई है उसी विभाग को भेज दिये जाते है और फिर वे ज्ञापन रद्दी के समान हो जाते है और उन पर क्या कार्यवाही हुई किसी भी तरह का कोई फीड बैक नही लिया जाता है यही हालात माननीय मुख्यमंत्री प्रभावशाली पोर्टल आईजीआरएस पर दर्ज शिकायतों का हो गया है इन शिकायतों पर 2 महीनों के बाद आख्या भेजी जाती है और गलत तरह से आख्या लगा कर झूठी व विषय अलग आख्या बार बार लगा भेज दी जाती है ।
★बदायूँ के श्रीमान जिलाधिकारी महोदय का आईजीआरएस एवं ज्ञापनों पर नही है ध्यान ।
★जनहित समाजसेवियों के द्वारा दिये गये ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय को है रदड़ी कि टुकड़े के समान हो गये है ।
★जल्द संगठन इन सभी सन्दर्भो को लेकर मिलेगा आलाधिकारियों, एवं करेगा दिल्ली जाकर करेगा शिकायत माननीय प्रधानमंत्री महोदय के दरवार एवं उ०प्र०, के मुख्यमंत्री महोदय के दरवार में ।
पूर्व में श्रीमान मण्डलायुक्त महोदय आपके माध्यम से बदायूँ में कचहरी स्थित सैकड़ो कुंटलो के जानलेवा खूनी यूनिपोलो को मानकों के विरुद्ध लगे होने हटाने के आदेश हुये थे लेकिन इस पर श्रीमान जिलाधिकारी महोदय का होडिंग बैनर फलैक्स लगा इसे रोक दिया गया था जो खुलेआम भ्रष्टाचार है कि बदायूँ जिलाधिकारी महोदय को किसी भी मुद्दे पर किसी भी तरह के कोई भी सामाजिक व्यक्ति ज्ञापन दे वे उस ज्ञापन का क्या करते है पता नही समाजिक कार्यो में सामाजिक जनहित की आवाज़ होते है ज्ञापन जिनकी सन्तुत्ति और संतुष्टि करना ज़रूरी है परंतु बदायूँ जिलाधिकारी महोदय को दर्जनों ज्ञापन दिये परन्तू महोदय ने ज्ञापनों को रद्दी के टुकड़े समझ कर पता नही उनका क्या किया जाता है, आई०जी०आर०एस पर की गई शिकायतों को भी गलत और झूठी आख्या लगा कर भेजी जा रही है ज्ञापन दिया तो ज्ञापन कौनसी दिशा में बिलुप्त हो जाते है कलेक्ट्रेट में पता नही , इसी के साथ एक ज्ञापन युवा मंच संगठन के द्वारा इंग्लिश मीडियम विद्यालयों की मनमानी अभी जारी है स्कूलों की बुक स्टोर वालो ड्रेस वालो से कमीशन फिक्स है,सरकार की नई गाइड लाईन को नही लागू कराया गया पूंजीपतियों के यह स्कूल अभिभावकों छात्रों को पैसे छापने की मशीन समझ रखा है इस दिये गये ज्ञापनों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई सिर्फ खानापूर्ति कर दी गयी,
एक ज्ञापन लोकवाणी केंद्रों, जनसेवाकेंद्रों, के नामित अधिकारीयो के द्वारा खुला भृष्टाचार किया जा रहा है लोकवाणीयो जनसेवकेन्द्रों पर निर्धारित कागजो के शुल्क से अधिकः पैसे लिये जाते है मूलनिवास, जाती, आय, मृत्यु, जन्म, वारिसान, आदि प्रमाणपत्रों पर जनता से लोकवाणी और जनसेवा संचालित लोग आला अधिकारियों को रिश्वत खिला कर खुला भृष्टाचार कर रहे है का ज्ञापन दिया महोदय ने इसे भी पता नही किधर क्या करके मौन साध लिया,
बदायूँ के मुख्य चौहरायों पर लोहे की बड़ी बड़ी साईड यूनिपोल लगे हुये है कब वे प्राकृतिक आपदा में गिर पड़े बिना मानको के ये लोहे की कुंटलो लोहे की साइड लगा दी गयी है श्रीमान जिलाधिकारी महोदय के द्वारा इन पर से सौंदर्यीकरण के नाम पर फलैक्स के कपड़े उतार कर खाना पूर्ति कर दी जाती है या जिलाधिकारी महोदय के कार्यलय के सामने जानलेवा मनको के विपरीत तिकोन यूनिपोल लगा जो किसी भी प्राकर्तिक आपदा में भरी आवादी में गिर कर सैकड़ो लोगो की जान ले सकता है इस यूनिपोल के नीचे से हज़ारों वाहन लाखो लोग पैदल निकल जाते है अगर यह यूनिपोल किसी भी स्थिति में गिरा तो इसकी भरपाई जानोमाल के प्रति जिलाप्रशासन एव नगरपालिका बदायूँ होगी आवादी के बीच जानलेवा खूनी यूनिपोलो को क्यों नही उखाड़ा जाता है जिनपर फ्लेक्स का कपड़ा चढ़ता है कचहरी(जिलाधिकारी कार्यालय के समाने) रोडवेज, हांथी पार्क(राजकीय इंटर कालेज की दीवाल के बराबर) दातागंज तिरहाये, लालपुल, रोडवेज,प्राइवेट बस स्टैंड आदि जगह के चौराहों पर खूनी जानलेवा यूनिपोल लोहे की भारी भारी साईड बदायूँ में लगवा दी गयी है अतिक्रमण के साथ ये खूनी साईड है जो कभी भी जानलेवा हो सकती है जिस पर भी महोदय को और नगपालिका को ज्ञापन दिया गया वह भी महोदय के कलैक्ट्रेड बिलुप्त हो गये ।
खुले में घूमने वाले गौ वंशीय पशु के संदर्भ में ज्ञापन, खुले में मास मदिरा ना बिकने के संदर्भ में ज्ञापन, भृष्टाचार के खिलाफ ज्ञापन, अतिक्रम के खिलाफ ज्ञापन आदि ज्ञापन महोदय को दिये गये महोदय सम्बंधित ज्ञापनों सम्बंधित विभागों के उन्ही अधिकारियो को भेज देते है जिनके खिलाफ यह शिकायत होती है और फिर वे ज्ञापन रद्दी के कूड़े दान में फेकने समान है इन ज्ञापनों को शून्य करना भारतीय संविधान का अपमान है और जो भारतीय सविधान के नियमो आदेशो का पालन नही करता है वह देश द्रोह करता है ।
जल्द ही युवा मंच संगठन के द्वारा दिल्ली में जाकर श्रीमान प्रधानमंत्री आवास एवं कार्यलय पर ज्ञापन जनता की आवाज़ को निष्किय करने के उपर्युक्त सन्दर्भ पर अवगत करा कर मांग की जायेगी बदायूँ कलेक्ट्रेट दिये गये गये ज्ञापनों की मांगों की स्पष्ट जांच हो और श्रीमान जिलाधिकारी महोदय ने दिए गये उपर्युक्त विषय पर ज्ञापनों एवं आईजीआरएस पर क्या कार्यवाही की और या सिर्फ फारवर्ड करके छोड़ दिये गये है इसकी स्पष्ट जांच हो ।
महोदय बदायूँ कलेक्ट्रेट में दिये गये ज्ञापनों को जनता की आवाज़ और नजरअंदाज किया जा रहा है इसलिये आपसे बहुत उम्मीद आशा के साथ इस विषय को अवगत करा कर निवेदन कर रहे है । संगठन के माध्यम से कई बार सड़को पर उतर कर भी प्रदर्शन किये गये अब आपके साथ साथ एव दिल्ली माननीय प्रधानमंत्री कार्यलय एवं लखनऊ माननीय मुख्यमंत्री महोदय तक अपनी आवाज़ को और बदायूँ में हो रहे खुले आम हो रहे भृष्टाचार की ऊपर तक शिकायत कर जनांदोलन किया जायेगा ।
ज्ञापन देने वालो में शिवम वार्ष्णेय, भारत वार्ष्णेय, मुकुल तोमर, अतुल तोमर, शशांक भारद्वाज, आदेश यादव, शिवम वार्ष्णेय, दीपक चौहान, अनिकेत चौहान, हर्षित राठौर, शांतनु सागर, अभय राठौर, अक्षय राठौर, आदि दर्जनों युवा उपस्थित रहे ।