बदायूँ: निर्माण कार्य कराएं गुणवत्तापूर्वकः नोडल अधिकारी

बदायूँः उत्तर प्रदेश सरकार के आबकारी आयुक्त/ जनपद के नोडल अधिकारी धीरज साहू, जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर में बन रहे डी ब्लॉक भवन लगभग दो करोड़ चार लाख की लागत से कार्यदाई संस्था सीएनडीएस एवं राजकीय निर्माण निगम ग्राम मझियां में सम्राट अशोक बुद्ध पर्यटन स्थल के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदाई संस्थाओं को निर्देश दिए कि कार्य तेज गति से करके समय से पूर्ण कराएं।
शनिवार को नोडल अधिकारी एवं जिलाधिकारी ने विकास खंड म्याऊं के अंतर्गत चण्डी नगला गांव में विकास कार्यों की समीक्षा की और प्राथमिक विद्यालय में बच्चों से गिनती पहाड़ा सुनें तथा बच्चों से जूते मोजे, स्वेटर एवं किताबें वितरण के संबंध में भी निरीक्षण किया। गांव में पैदल चलकर विकास कार्यो का भी स्थलीय निरीक्षण किया। तत्पश्चात पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा ढाई किलोमीटर सड़क निर्माण गौंतरा से असधरमई मार्ग की गुणवत्ता को चेक किया। नोडल अधिकारी ने थाना उसावां का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/मुख्य विकास अधिकारी महेंद्र सिंह, एसपी सिटी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, एसपीआरए डॉ सुरेंद्र प्रताप सिंह, उप जिलाधिकारी दातागंज दिनेश कुमार सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *