बदायूँ: राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 2668 मामलों का निस्तारण किया गया।
बदायूँ: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूँ के तत्वावधान में माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूँ के दिशा-निर्देशन में आज दिनांक 08.12.2018 को समय पूर्वान्ह् 10ः00 बजे से जनपद में दीवानी न्यायालय परिसर, बदायूँ में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन डाॅ0 अजय कृष्ण विश्वेश, माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महोदय की अध्यक्षता किया गया।
सर्वप्रथम माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूँ द्वारा जनपद न्यायालय के केन्द्रीय सभागार में माँ सरस्वती के समक्ष दीप-प्रज्जवलित एवं पुष्प-अर्पण कर राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ किया।
उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 2668 मामलों का निस्तारण किया गया, उक्त निस्तारित वादों में 362 प्री-लिटीगेशन मामलें बैंकों (भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, सर्व यूपी ग्रामीण बैंक, इलाहाबाद बैंक, बैंक आॅफ इण्डिया, यूनियन बैंक आॅफ इण्डिया, बैंक आॅफ बडौदा, इण्डियन बैंक, ओरिएन्टल बैंक आॅफ काॅमर्स) से सम्बन्धित, 36 प्री-लिटीगेशन मामलें भारत संचार निगम लि0, 21 प्री-लिटीगेशन मामलें जलकर, तथा 1527 प्री-लिटीगेशन मामलें स्थानीय निकायों से सम्बन्धित थे। इस प्रकार कुल 1946 प्री-लिटीगेशन मामलों का निस्तारण किया गया, उक्त वादों में अंकन रू0 3,31,17,572/- रूपये की धनराशि के मामलें निस्तारित किये गये, तथा न्यायालयों में लम्बित मामले 722 थे, जिनमें से 371 वाद फौजदारी, 100 वाद विद्युत अधिनियम, 23 श्रमवाद, 18 मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, 11 वैवाहिद वाद, 1 एनआई एक्ट वाद, 62 दीवानी वाद, 136 अन्य वाद थे, जिनमेें रू0 77,04,162/-रू0 की धनराशि के वाद निपटाये गये। उक्त लोक अदालत में 11 पति-पत्नी का समझौता सफल कराया गया, जिन्हें वर-माला पहनवाकर साथ-साथ घर विदा किया गया।
उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में डाॅ0 अजय कृष्ण विश्वेश, जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूँ, श्री अशोक कुमार-सप्तम्, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश, (मानवाधिकार अधिनियम), बदायूँ, श्री राज कुमार सिंह, द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश, एस0सी0/एस0टी0 (पी0ए0) एक्ट, बदायूँ, श्री पंकज कुमार अग्रवाल, तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश, (दस्यु प्रभावित क्षेत्र), बदायूँ, श्री विनोद कुमार-चतुर्थ, चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश, (आवश्यक वस्तु अधिनियम), बदायूँ, श्री अंगद प्रसाद-प्रथम, पंचम् अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/गैंगस्टर एक्ट, बदायूँ, श्री देवराज प्रसाद सिंह, षष्टम् अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बदायूँ, सुश्री मधूलिका चैधरी, सप्तम् अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बदायूँ, डाॅ0 कपिला राघव, अष्टम् अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/पाक्सो एक्ट, नोडल अधिकारी-राष्ट्रीय लोक अदालत, बदायूँ, श्री परवेन्द्र कुमार शर्मा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/त्वरित न्यायाधीश, बदायूँ, श्रीमती विजय राजे सिसौदिया, प्रधान न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय, बदायूँ, श्रीमती सोनिका चैधरी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/त्वरित न्यायाधीश, बदायूँ, श्री अमरजीत, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, बदायूँ, श्रीमती स्नेह लता सिंह, सिविल जज (सीनियर डिवीजन), बदायूँ, श्री कुन्दन किशोर, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, न्यायालय संख्या-2, बदायूँ, श्री राकेश कुमार तिवारी, सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूँ, श्री रवि कुमार दिवाकर, सिविल जज (सीनियर डिवीजन)/त्वरित न्यायाधीश, बदायूँ, श्री अर्पित सिंह,सिविल जज (जूनियर डिवीजन), बदायूँ, श्री अनुज कुमार जौहर, न्यायिक मजिस्ट्रेट-द्वितीय, बदायूँ, सुश्री आंचल अधाना, न्यायिक मजिस्ट्रेट-प्रथम, बदायूँ, एवं सभी सम्बन्धित बैंक के अधिकारीगण, कर्मचारीगण, स्वयंसेवीगण, उपस्थित हुये।