बदायूँ: नंदू भइया द्वारा लगवाए गए निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में लगभग 200 लोग हुए लाभान्वित
बदायूँ: आज नूर आई केयर एंड ऑप्टिकल जोन बिनावर द्वारा नन्द किशोर चौहान नंदू भइया के निवास स्थान ग्राम कुंडरा पोस्ट विल्हत जनपद बदायूं पर लगाए गए निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में लगभग दो सौ लोगों की जांच कर के निशुल्क दवा वितरित की गई ये कार्यक्रम प्रातः काल 10 बजे से शाम 04 बजे तक चला क्षेत्र वासियों ने बाहर से आए डाक्टर मोहम्मद नूर सहयोगी डाक्टर नीरेश शर्मा एवं नंदू भइया के इस कार्य की बहुत बहुत प्रशंसा की।