मुजरिया: बाईक ट्रैक्टर की भिड़न्त में बाईक सवार ज़ख्मी/हालत गम्भीर
बदायूँ/मुजरिया: थाना क्षेत्रांर्तगत ग्राम छोंकपुर के समीप बाईक व ट्रैक्टर की आमने सामने से भिड़न्त हो गयी।भिड़न्त में दोनों बाईक सवार बुरी तरह घायल हो गये।
मिली जानकारी के अनुसार बुद्ववार शाम मुजरिया से अपने घर बाईक द्वारा जा रहे दरियापुर निवासी कालीचरण 45 पुत्र यादराम व कौल्हाई निवासी पुत्तन खाँ 40 पुत्र अफसर अली अपने घर वापस जा रहे थे कि तभी सहसवान की तरफ से आ रहे ट्रैक्टर ने गांव छोंकरपुर पर सामने से ट्क्कर मार दी जिसमें दोनों बाईक सवार बुरी तरह घायल हो गये।घटना की सूचना मिलते ही मुजरिया थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घायलों को लेकर उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया जहां चिक्तिसकों ने हालत गम्भीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया है।