बिल्सी में फलफूल रहा है गाड़ियों में गैस रिफलिग का कारोबार।
बिल्सी: नगर में इन दिनों गाड़ियों में गैस रिफलिग का कारोबार फल फूल रहा है वह नगर में कुछ लोग घनी वस्ती के बीच ही गैस रिफलिग का कारोबार करते है जिससे कि वह कभी हादसा होने की संभावना बनी रहती है पर गैस माफियाओं के चलते इस पर अंकुश नही लग पा रहा है जिससे वह नगर में ही गैस रिफिलग का कार्य धडल्ले से चल रहा है अब ये नही पता इस को कार्य देख कर विभागीय अधिकारी चुप्पी साधे क्यू बैठे है ।
नईम अब्बासी की रिपोर्ट