जरीफनगर: रात्रि चौपाल मे भाजपा के जिलाध्यक्ष के सभा लगाकर समस्याओ को सुना। (सोमवीर सिंह यादव की रिपोर्ट)
बदायूँ: थाना जरीफनगर क्षेत्र के गाँव रसूलपुर कलाॅ मे भाजपा ने लगाई रात्रि चौपाल भाजपा के जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य ने सभा के माध्यम से ग्रामीणों को संबोधित किया और प्रदेश सरकार के द्वारा चलाये जा रही योजनाओ के बारे मे अबगत कराया । सरकार के द्वारा चलायी जा रही सुविधाऐ और योगी सरकार के विकास के बारे में अबगत कराया ।इस मौके पर पौसाकी गुप्ता राधारचन गुप्ता अनुज गुप्ता तहसीलदार राम नयन थानाध्यक्ष पंकज लावनियाँ लक्ष्मण सिंह सौदान सिह दामोदर सिंह वीरेश गुप्ता नीरज कश्यप चंचल कोली मोर मुकट गुप्ता रूपेन्द कुमार अंकित गुप्ता प्रशान्त शर्मा आदि ग्रामीण मौजूद रहे