मुजरिया: कौल्हाई मे रात्रि चौपाल मे विधायक ने सुनी समस्याएँ
बदायूँ/मुजरिया…(डा एन पी एस सैलानी रिपोर्टर) भाजपा सरकार की उपलब्धियों की जानकारी व जनता की समस्याओं के निस्तारण को कौल्हाई गाव मे रात्रि चौपाल का आयोजन हुआ इस चौपाल रात्रि आठ बजे शुरू हुई इसमे गाव मे राशनकार्ड न बनने की शिकायत हुई विधायक आर के शर्मा ने एस डी एम सहसवान से राशनकार्ड समस्या को निस्तारण करने को आदेशित किया तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा चलाई गयी योजनाओं की जानकारी दी तथा आवास लाभार्थियों को जल्द लाभ मिलेगा तथा कोई परेशानी का हल जनहित मे समस्या का निस्तारण किया जायेगा. विधायक आर के शर्मा ने कहा कि कौल्हाई को दर्जन भर गाव को पेयजल समस्या को देठते हुए एक बडी पानी की टकी का प्रस्ताव शासन व मुख्यमंत्री जी को भेजने का आश्वासन दिया कहा कि अतिशीघ्र पानी की टकी बन जायेगी
इस चौपाल मे डी सी मिश्रा वेदराम सागर पानसिंह लोधी नरेन्द्रसिंह माहेश्वरी सुनीलशाक्य आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे तथा पुलिस प्रशासन सहित प्रशासनिक करमचारी गण मौजूद रहे