उझानी: मन्दिर के 16 वें वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में हुआ भव्य जागरण। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
उझानी:- नगर के मोहल्ला अयोध्यागंज गली नम्बर 1 में स्तिथ माता महाकाली मन्दिर के 16 वें वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में रात्रि जागरण का आयोजन किया गया जिसमें नगर के भट्टा स्वामी मोहन लाल गर्ग और साकेत गर्ग ने दीप प्रज्वलित कर माता महाकाली का आशीर्वाद प्राप्त किया।
जागरण में बाहर से आई झांकियों व कलाकारों ने चलो बुलाबा आया है, भोर भई दिन चढ़ गया मेरी अम्बे,भेजा है बुलावा तूने शेरा वालिए ,बेटा बुलाए तो दौड़ी चली आए माँ आदि भजनों से भक्तों मुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर मन्दिर प्रबन्धक गोपाल प्रसाद वार्ष्णेय उर्फ मम्मा, योगेश प्रताप सिंह, संदीप गौतम,हरस्वरूप वार्ष्णेय,कमलेश कुमार वार्ष्णेय, अंकुर वार्ष्णेय, उमेश सक्सेना,गणेश मौर्य, अभिनव सक्सेना, रोहन वार्ष्णेय,जतिन वार्ष्णेय,उदित कुमार वार्ष्णेय, राहुल माहेष्वरी ,एन के चौहान,ईशा वार्ष्णेय,यति वार्ष्णेय, रचा वार्ष्णेय श्रीमती कमलेश वार्ष्णेय,मोनिका वार्ष्णेय आदि भक्त गण मौजूद रहे!