उझानी पैंथर ने लगान इंडिया को फाइनल में हराया। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
उझानी।महात्मा गांधी की फील्ड पर आज उझानी प्रीमियर लीग का 5 वां संस्करण था जिसमें आज फाइनल मैच था।
इस फाइनल मैच में लगान इंडिया ने पहले खेलते हुए बीस ओवर में 134 रन का लक्ष्य उझानी पैंथर को रखा।वहीं उझानी पैंथर ने शानदार पारी खेलते हुए 19 ओवर में पांच विकेट से जीत अपने नाम कर ली।इस मैच में मैन आफ द मैच अभिषेक रहे जिन्होने 43 रन बनाये तो वहीं दो विकेट भी लिए वहीं मैन आफ द सीरीज आशू तोमर रहे।योगेश प्रताप सिंह को चांदी की बाल से संजीव सक्सेना ने सम्मानित किया। चीफ गेस्ट भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अनुज माहेश्वरी थे
इस मौके पर अमित प्रताप सिंह,योगेश प्रताप सिंह, राहुल शंखधार,अंकुर वाष्णैय,अरविन्द शर्मा,वेदराम लोधी,संजीव गुप्ता,नवेद खान,चांद मुहम्मद,मु० अजीम,मु० इकबाल व गूंज संस्था के राजन मेंदीरत्ता आदि लोग मौजूद रहे।वहीं राजन मेंदीरत्ता ने खिलाड़ियों को पुरूस्कृत भी किया।