उघैती: बंटवारे को लेकर विवाद करने वाले अभियुक्तों को जेल भेजा
उघैती/बदायूं: उघैती थाना क्षेत्र मैं बंटवारे को लेकर विवाद मैं पुलिस ने जेल भेजा प्रथम शरण देव पुत्र मोहन निवासी बसंतनगर थाना उघैती जिला बदायूं पार्टी द्वितीय सत्यवीर पुत्र मोहन निवासी बसंतनगर थाना उघैती जिला बदायूं के बीच आपसी बंटवारे को लेकर विवाद है दोनों पक्ष भाई भाई हैं शांति व्यवस्था भंग एवं संगीन घटना होने का अंदेशा देखते हुए थाना उघैती पुलिस द्वारा उपरोक्त व्यक्तियो को अंतर्गत धारा 151 सीआरपीसी गिरफ्तार किया गया अभियुक्तो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है: