मुजरिया: विकलांग की झोपडी मे घुसकर दंबगों ने मारापीटा महिलाओं से की अश्लील हरकतें।

मुजरिया….(डा एन पी एस सैलानी रिपोर्टर) थाना मुजरिया क्षेत्र के गाव कटैइया भगवन्ती मे एक विकलांग व्यक्ति अपने परिवार के साथ गाव से उत्तर पश्चिम मे जंगल मे झोपडी वनाकर गुजर वसर करता है विकलांग व्यक्ति भूमिहीन है विकलांग ने गाव के  व्यक्ति से पेशगी जमीन गेहूँ बुबाई को ली दंबगो ने उक्त जमीन पर कब्जा करके जमीन स्वामी व पेशगी पर करने वाले के परिवार के साथ महिलाओं के साथ गाली गलौज व मारपीट व अशलील हरकते झोपडी मे रखा सामान खाने पीने के बर्तन आदि फेक दिये पीडित महिलाएं व विकलांग थाने आये पुलिस ने फरियादी की सुनवाई नही की
गौरतलव है कि थाना मुजरिया के कटैइया भगवन्ती मे भूमिहीन व विकलांग व्यक्ति विजेन्द्रसिंह पुत्र मुन्ना लाल  गाव बहार अपनी झोपडी बनाकर गुजर बसर करता था परिवार मे पत्नी रामदुलारी व तीन बेटा एक बेटी है अपना गुजारा गाव के लोगो की जमीन को पेशगी लेकर फसल उगाकर करता रहा उकत विकलांग ने गाव के मौलवी पु त्र हीरालाल की तीन बीघा जमीन दस हजार रुपए मे पेशगी रख ली विकलांग व्यक्ति ने परेवा करके गेहू की बुबाई की तैयारी कर रहा था गाव के ही दबंग व्यक्ति हरमान रविंद्र जगवेन्द्र नेत्रपाल ने पेशगी की जमीन पर जबरन कब्जा करके गेहूँ बुबाई कर दी विकलांग विजेंदर व जमीन स्वामी मौलवी थाने आये तहरीर दी पुलिस ने गाव मे गयी लेकिन समस्या बनी रही दबंगों ने मौलवी व विजेंदर विकलांग को मारापीटा फिर पीडित पुलिस के पास आये पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की उक्त दबंगों ने फिर विगत दिन शाम को विकलांग की पत्नीके साथ मारपीट व अशलील हरकते की महिला ने थाने मे तहरीर दी थाने से लौटते समय विकलांग व्यक्ति विजेंदर को लाठी डन्डो से मारपीटा शरीर मे चोटे आई रात को अपने परिवार के साथ रहे सुबह होते उक्त दबंगो ने झोपडी मे घुसकर विकलांग व पत्नी के साथ मारपीट की और पुत्री के साथ मारपीट करके सिर के बाल उखेड लिए तथा बर्तन व खाने का सामान झोपडी से बहार फेक दिया पीडित विकलांग परिवार के साथ फरियाद करने थाने पहुचे पुलिस ने फरियादी को आश्वासन देकर लौटा दिया  पीडित विकलांग परिवार कानून के रक्षक से मायूस है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *