ब्रेकिंग बाराबंकी : किस्मत से टला बडा हादसा , तेज रफ्तार अनियंत्रित रोड रोलर भरे व्यस्ततम बाजार में जा घुसा। (अनीता रस्तोगी की रिपोर्ट)
बाराबंकी : किस्मत से टला बडा हादसा , तेज रफ्तार अनियंत्रित रोड रोलर भरे व्यस्ततम बाजार में जा घुसा।
दो मोटरसाइकिल और एक रिक्शे को कुचला , बाजार में निकल रहे राहगीर की जान बाल बाल बची।
रोड रोलर रिपेयर करवा कर देवा से सूरतगंज को लेकर जा रहा था ड्राईवर।
रोड रोलर को कब्जे में लेकर पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया।
कोतवाली फतेहपुर क्षेत्र के अन्तर्गत मुंशीगंज बाजार का मामला।