उघैती पुलिस ने मंदबुद्धि बच्चे को मां बाप से मिलाया। (अकरम मलिक की रिपोर्ट)
उघैती: आज दिनांक 09. 12.18 को थाना उघैती पर लावारिस बच्ची उम्र करीब 10 वर्ष जो अपना नाम पता नहीं बता पा रही है दिखने में मंदबुद्धि लग रही है मिली है । बच्ची का फोटो लेकर डिजिटल वालंटियर ग्रुप एवं बदायूं पुलिस ग्रुप एवं अन्य संबंधित ग्रुपों में व्हाट्सएप किया तथा काफी प्रयास करने के बाद उक्त बच्ची की पहचान खुशबू पुत्री सरनाम सिंह निवासी खंडुवा थाना उघैती जिला बदायूं के रूप में हुई तदुपरांत उपरोक्त बच्ची को उसके पिता श्री सरनाम सिंह पुत्र ठाकुर सिंह निवासी खंडवा थाना उघैती जिला बदायूं वह लड़की के मामा श्री नेत्रपाल सिंह पुत्र पूरन सिंह निवासी उघैती गर्वी थाना उघैती जिला बदायूं के सुपुर्द किया गया