उझानी:-मदरसा फैज ए आम में लगे खसरा रुबैला के टीके। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी: सरकार ने खसरा रुबैला को पूरी तरह से खत्म करने के लिए कमर कस ली है इसलिए स्कूलों,शहरों व गांव में घर घर जाकर टीके लगाए जा रहे हैं।
सोमवार को मदरसा फैज ए आम ए एनम नेहारानी,आंगनवाड़ी शाकिरा बेगम व सहायिका अनीसा बेगम ने मुहल्ला चट्ईया स्कूल में जाकर स्कूली बच्चों के खसरा व रुबैला की करीब दो सौ बच्चों के टीके लगाये वैसे तो नगर में हर स्कूल व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में टीके लगाए गए है।ए एनम नेहा रानी ने खसरा और रुबैला के टीकों के फायदे भी बताए उन्होंनें कहा कि यह टीका नौ से पन्द्रह वर्ष तक की उम्र के सभी बच्चों को लगवाया जाना चाहिये और खसरा रूबैला का टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है और इसके कोई दुष्प्रभाव नहीं होते हैं।