बिल्सी : अगोल गांव के प्रधान पति मनोज कुमार ने शौचालय का निर्माण करवाया ।
बिल्सी : तहसील क्षेत्र के गांव अगोल में प्रधान पति मनोज कुमार ने गांव के लोगों के शौचालय का निर्माण अपने सामने करवाया और उन्होंने लोगों से कहा शौचालय अच्छा बनवाएं जिससे कि अधिक समय तक चले उसके बाद उन्होंने जो शौचालय गांव में बन गए थे उन शौचालय को चेक किया कि वह अच्छी तरह से बने हैं या नहीं उसके बाद उन्होंने कहा सोच के लिए बाहर ना जाएं बल्कि शौचालय का प्रयोग करें इस मौके पर गांव के समस्त लोग मौजूद रहे।
नईम अब्बास की रिपोर्ट