बिल्सी : तहसील मार्ग पर दुख्तर की जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा थाने में दी तहरीर

बिल्सी : नगर के तहसील मार्ग पर एक जगह को दबंगई ब तानाशाही बदमाशी के बल पर कुछ लोग कब्जा कर रहे हैं जगह का मालिक दुख्तर पुत्र अली सेन ने समाधान दिवस में दी तहरीर में लिखा है कि प्रार्थी की भूमि बिल्सी बाहर चुंगी स्थित है जिसका खसरा नंबर 250 रकबा 7 बीघा है जिस पर अवधेश और बृजेश ने अपनी तानाशाही बदमाशी के बल पर जबरन कब्जा कर लिया है जब प्रार्थी ने कब्जा छोड़ने को कहा तो पीड़ित दुख्तर को मारने के लिए अमादा हो गए दुख्तर ने बिल्सी थाना पुलिस से अपनी जमीन का वापस कब्जा दिलाने के लिए न्याय की गुहार लगाई है ।
नईम अब्बासी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published.