बदायूँ: थाना कुवरगांव, कादरचौक, हजरतपुर, उसहैत, बिनावर, उसावा व इस्लामनगर पुलिस द्वारा एक-एक वारंटी एवं थाना फैजगंज बैहटा द्वारा एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में चलाये जा रहे वारंटी/वांछित अभियुक्तों के गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत दिनांक 09/10.12.2018 की रात्रि को थाना कुवरगांव पुलिस द्वारा एक वारंटी अभियुक्त राजेश पुत्र ताराचंद्र निवासी दुगरैया थाना कुवरगांव जनपद बदायूं सम्बन्धित वाद सं0 3087/16 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना कादरचौक पुलिस द्वारा एक वारंटी अभियुक्त रामस्वरूप पुत्र तेजराम निवासी धनुपुरा थाना कादरचौक जनपद बदायूं सम्बन्धित वाद सं0 135/05 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट, थाना हजरतपुर पुलिस द्वारा एक वारंटी अभियुक्त बबलू पुत्र जगन्नाथ निवासी जमालपुर थाना हजरतपुर जनपद बदायूं सम्बन्धित वाद सं0 2029/18 धारा 395/397 भादवि, थाना उसहैत पुलिस द्वारा एक वारंटी अभियुक्त रामनरेश गुप्ता पुत्र श्यामलाल गुप्ता को विधुत अधिनियम के अंतर्गत, थाना बिनावर पुलिस द्वारा एक वारंटी अभियुक्त मुस्तफा पुत्र भूरे शाह निवासी रहमा थाना बिनावर जनपद बदायूं सम्बन्धित वाद सं0 2090/18 धारा 354/506 भादवि, थाना उसावा पुलिस द्वारा एक वारंटी अभियुक्त पप्पू पुत्र तेजराम जाटव निवासी ग्राम बझेडा थाना उसावा जनपद बदायूं सम्बन्धित वाद सं0 838/14 धारा 60/62 आबकारी अधिनियम एवं थाना इस्लामनगर पुलिस द्वारा एक नफर वारंटी अभियुक्त वीरेन्द्र पुत्र नत्थू निवासी ग्राम चांदपुर निठाया थाना इस्लामनगर जनपद बदायूं सम्बन्धित वाद सं0 1497/04 धारा 325/324/323/504 भादवि को गिरफ्तार किया गया । समस्त अभि0गण को सम्बन्धित माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
उक्त अभियान के दौरान ही थाना फैजगंज बैहटा पुलिस द्वारा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर ग्राम सीकरी जाने वाले मोड से मु0अ0सं0 133/18 धारा 302/201/120बी भादवि के वांछित अभियुक्त जगदीश पुत्र खेतल निवासी परौता थाना शाहबाद जिला रामपुर को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया ।