बदायूँ: युवा मंच संगठन के नगर महासचिव वैभव चतुर्वेदी के आकस्मिक निधन पर युवाओं ने दी श्रद्धांजलि ।
बदायूँ: युवा मंच संगठन के द्वारा संगठन महासचिव छात्र वैभव चतुर्वेदी के आकस्मिक निधन के पश्चात विजय दिवस के मौके पर बदायूँ क्लव बदायूँ में युवा मंच संगठन ज़िलाप्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा के साथ सैकड़ो युवाओं समाजसेवियों एवं परिजनों के द्वारा दो मिनट का मौन रख मोमबत्ती प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि दी गयी ।
श्रद्धांजलि देते हुये युवा मंच संगठन के संरक्षक शिवस्वरूप गुप्ता जी कहा कि युवाओ विजय दिवस के दिन युवा छात्रों को दैनिक कार्यो में अपने समय को परिस्थितियों के अनुसार बनाना अनिवार्य है होनहार छात्र वैभव से सिख लेनी चाहिये थी वह अपने कार्यो के प्रति नियमित था आज वैवभ हमारे बीच नही है परन्तू वह हमारी यादों में है ऐसे आदर्श छात्र को संगठन सदैव याद रखेगा उसके नाम पर हर वर्ष अच्छे कार्यों कर हम युवाओं को प्रेरणा देंगे कि आदर्श युवा सदैव अमरत्व को प्राप्त होते है युवा देश की रीढ़ की हड्डी है ।
संगठन के संस्थापक ध्रुव देव गुप्ता विजय दिवस के मौके अपने युवा साथी को श्रद्धांजलि देते कहा कि आज विजय दिवस है और हमारा एक साथी युवा मंच संगठन का वीर युवा हमारे बीच नही हम उसके कार्यों को कभी नही भूल पाएंगे आदर्श छात्र होना बहुत गर्व की बात है और वैभव बहुत होनहार और नियमित छात्र था बदायूँ के युवाओं के बीच बीच वह सदैव याद किया जावेगा ।
इस दुःखद मौके पर वैवभ के परिजनों में पिता राजेश चतुर्वेदी, माता शन्नो देवी, भाई आदित्य, अनुज, समाजसेविका आशा गुप्ता, यू के वैश्य, अशोक सक्सेना, रोहित कुमार, पुष्पेंद्र मिश्रा, आशिष शर्मा, विवान यदुवँशी, दीपक शाक्य, विराज शर्मा, ओजीत गुप्ता, अमन यादव, सचिन प्रताप सिंह, अंकित सागर, सत्यम सिंह, मंसूर अली, अमीर खान, करन सिंह, अवनीश कुमार, यक्षित कुमार, किशनवीर शाक्य, अभिषेक गुप्ता, अभय सक्सेना, हनी सूर्य वंशी, अब्दुल महिज़्, हर्ष यादव, अरविंद दिवाकर, अजय दिवाकर, अभिनव कुमार, अभिषेक यादव, अंकित कश्यप, हर्षित शर्मा, ऋषभ ठाकुर, मोहित कुमार, अंकित कुमार, शशांक कुमार, शिवम सिंह, प्रखर तोमर, शिवम शर्मा, सिद्धार्थ पटेल, उत्कर्ष मिश्रा आदि सैकड़ो युवा दुःख शरीक हुये ।