जरीफनगर प्रभारी ने मय फोर्स के क्षेत्र की बैंकों में चेकिंग अभियान चलाया / संदिग्ध लोगो की तलाशी लेकर की पूछताछ । (जरीफनगर से सोमवीर सिंह की रिपोर्ट)

जरीफनगर/ बदायॅू : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ निर्देशन के द्वारा थाना प्रभारी जरीफनगर ने मय फोर्स के साथ  क्षेत्र सर्व यूपी ग्रामीण बैंक जरीफनगर , दहगवाॅ,  उस्मानपुर , नाधा व एसबीआई दहगवाॅ सहित क्षेत्र की सभी बैंकों की आकस्मिक चेकिंग की और बैक व एटीएम के आसपास खड़े संदिग्ध लोगो से पूछताछ कर ली तलाशी ।

22 अक्टूबर दिन सोमवार को क्षेत्र की हर बैंकों में निर्म लिखित बिंदुओं पर की गई चेकिंग के दौरान पास मे खड़े संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की और तलाशी ली गई ।

जरीफनगर थाना प्रभारी पंकज लवानिया व क्षेत्राधिकारी मुन्ना लाल के द्वारा थाना जरीफनगर क्षेत्र की हर बैंकों और एटीएम में सोमवार को चेकिंग अभियान चलाकर सुरक्षा को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान एटीएम एवं बैंकों के आसपास खड़े संदिग्ध लग रहे लोगों की तलाशी भी ली गई और उनकी आईडी व बैक पासबुक चेक की गई । बैंकोें और एटीएम के जरिये ठगी और दलालो के मामले सामने आने के बाद से पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है। आगे ऐसी वारदाताें पर अंकुश लग सके और ऐसी वारदातो का खात्मा किया जा सके । इसके लिए एसएसपी के निर्देश पर सोमवार को जिले भर के बैंकों और एटीएम में चेकिंग अभियान चलाया गया। थाना जरीफनगर  क्षेत्र में थाना प्रभारी व क्षेत्राधिकारी ने बैंक एवं एटीएम का दौरा किया । और सुरक्षा की दृष्टि से जरूरी बातें समझाईं। खासकर एटीएम में तैनात गार्डों को सचेत किया गया क्षेत्र की हर बैंकों के मैनेजरो से भी बात की और जानकारी ली बैंक में लगे अलार्म को चेक कियाे गये बैंक में अनावश्यक रूप से आने वाले व्यक्तियों से पूछताछ की गई बैंक गेट पर लगे चैनल में चयन लगी है कि नहीं बैंक सुरक्षा हेतु कोई गार्ड उपलब्ध है कि नहीं बैंक गेट पर या बैंक के अंदर सीसीडी कैमरा लगा है कि नहीं चल रहा है या बंद है बैंक के अंदर लगे बोर्ड पर संबंधित प्रभारी निरीक्षक का मोबाइल नंबर अंकित है या नहीं बैंक ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मी प्रतिदिन ड्यूटी में आते हैं या नहीं

थाना जरीफनगर क्षेत्र में थाना प्रभारी पंकज लवानिया व क्षेत्राधिकारी मुन्ना लाल द्वारा बैंकों की आकस्मिक चेकिंग की गई इसके अतिरिक्त सभी बैंकों पर बिना खाता धारकों को चेक किया गया तथा हर बैंक मैनेजर को यह भी अवगत कराया गया कि अगर वह तो किसी भी किसान या व्यापारी जो ₹30000 से ज्यादा की रकम बैंक से निकलता है तो उसको पुलिस सुरक्षा मिल सकती है अगर वह चाहे जहां अपने स्थान पर सुरक्षित पहुंचाया जा सकता है इस पर सभी बैंक मैनेजर से तारीफ भी की है तथा बैंक मैनेजर ने अपने अपने बैंकों पर इसका स्लोगन भी लगा दिया है जिससे कि किसी भी बाहर के जनता के व्यापार जनता और व्यापारी को दिक्कत ना हो

 

थाना प्रभारी के कार्य को क्षेत्र वासियो ने सराहनीय बताया और थाना प्रभारी की जमकर की प्रशंसा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.