बदायूँ: दूसरे दिन भी जारी रहा डीएम का औचक निरीक्षण/राशन की सुधरी मिली वितरण व्यवस्था

बदायूँ : गरीबों को उनका हक निर्धारित मात्रा में मिले इसी उद्देश्य से डीएम ने ब्लाक जगत के दो गांव मानपुर कुलचौरा एवं उनौला में सरकारी उचित दर विक्रेताओं की दुकानों का औचक निरीक्षण कर वितरण व्यवस्था को परखा। यहां वितरण व्यवस्थाएं सुधरी पाई गई। उन्होंने लाभार्थियों को बताया कि सरकार उनको उनका पूरा हक दे रही है। सूची में नाम होने के बावजूद मनमानी करने वाले कोटेदारों की शिकायत से उनको तुरन्त अवगत कराएं।
मंगलवार को जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने विकास खण्ड जगत के ग्राम मानपुर कुलचौरा के कोटेदार राजबेटी एवं ग्राम उनौला के सूरजपाल की सरकारी उचित दर की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने वितरण किए जा रहे राशन को अपने सामने तुलवाकर देखा तो वह भी यूनिट के अनुसार सही पाया गया। डीएम ने लाभार्थियों से खाद्यान के भुगतान के बारे में भी पूछा तो वह सही पाया गया। यहां दीवारों पर लाभार्थियों की सूची भी चस्पा पाई गई। डीएम ने वितरण अभिलेखों को देखा तो वह भी सही पाए गए। डीएम ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार की मंशा है कि गरीबों को उनका हक निर्धारित मात्रा के अनुसार मिले। उन्होंने लाभार्थियों से अपना नाम सूची में देखकर मानक के अनुसार खाद्यान प्राप्त करें यदि कोई सरकारी उचित दर विक्रेता खाद्यान देने में मनमानी करे तो तुरन्त उनको अवगत कराएं। इसमें हेरा फेरी करने वालों को किसी हाल में नहीं बख्शा जाएगा। यहां वितरण अधिकारी नरेन्द्र सिंह एवं अमरसिंह की देखरेख में वितरण किया जा रहा था। उन्होंने वितरण अधिकारियों को निर्देश दिए कि लाभार्थियों को मानक के अनुसार राशन दिया जाए एवं निर्धारित दर के अनुसार ही पैसे लिए जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.