बदायूँ: विद्यालय में डीएम का औचक निरीक्षण, छुट्टी पर मिलीं प्रधानाध्यापिका।
बदायूँ : शिक्षा का स्तर परखने डीएम ने ब्लाक जगत के ग्राम उनौला के पूर्व माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। यहां की साफ-सफाई देखकर डीएम ने प्रसन्नता जताई, परन्तु प्रधानाध्यापिका विमला देवी अवकाश पर थीं। उन्होंने कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों से गिनती, पहाड़े भी सुने। यहां रसोई में मैन्यु के अनुसार बन रहे मिड्डे मील में दाल व चावल को भी चखकर परखा।
मंगलवार को ब्लाक जगत के ग्राम उनौला के विद्यालय का औचक निरीक्षण करते हुए बच्चों के शिक्षा स्तर एवं संस्कारों को भी भलीभांति परखा। उन्होंने बच्चों से कहा कि मन लगाकर पढ़ाई करें और कुछ बनकर अपना व जनपद का नाम देश में रोशन करें। उन्होंने यहां उपस्थित अध्यापकों को निर्देश दिए कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ संस्कार भी सिखाएं। बच्चों को बड़ों का आदर करना और सत्य की राह पर चलने का पाठ अवश्य पढ़ाएं। किसी भी बच्चे की बुलंदी में उसके गुरुजनों का सबसे बड़ा हाथ होता है। माह में एक बार विद्यालय में पैरेन्ट्स मीटिंग भी आयोजित की जाए, जिससे बच्चों की दिनचर्या के बारे में बेहतर तरह से पता हो सके। उन्होंने पाया कि कक्षा छह में 106 बच्चों के सापेक्ष 57, कक्षा सात में 88 के सापेक्ष 32 तथा कक्ष आठ में 56 के सापेक्ष मात्र 24 बच्चे उपस्थित थे। इस प्रकार 250 के सापेक्ष कुल 113 बच्चे ही विद्यालय में उपस्थित मिले। उन्होंने शिक्षकों से कम उपस्थिति का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि धान की कटाई चल रही है, जिस कारण बच्चों की उपस्थिति में कमी देखी जा रही है। डीएम ने उपस्थिति में शतप्रतिशत सुधार लाने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने लम्बी कूद लगाने वाली विद्यार्थी माधुरी एवं अनुज से अपने सामने कूद लगवाकर देखा तथा दोनों विद्यार्थियों को पांच-पांच सौ रुपए पुरस्कार स्वरूप भेंट किए। उन्होंने कहा कि शरीर में चुस्ती-फुर्ती भी होनी ज़रूरी है, इसलिए प्रतिदिन व्यायाम भी करना चाहिए।