बदायूँ: विद्यार्थी लक्ष्य निर्धारित कर करें अध्य्यन : डीएम/वाद-विवाद प्रतियोगिता में चेतना शंखधार प्रथम, रानी गुप्ता द्वितीय एवं निशा खानम ने प्राप्त किया तृतीय स्थान
बदायूँ : नारी सशक्तिकरण पर आधारित वाद-विवाद प्रतियोगिता में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की चेतना शंखधार प्रथम, रानी गुप्ता द्वितीय एवं निशा खानम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। डीएम ने विजयी प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली अन्य छात्राओं को भी फूल-मालाएं पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
शुक्रवार को ग्राम पड़ौआ स्थित पंचायत घर में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) शिविर में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह पहुँचकर वाद-विवाद प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए। महाविद्यालय की छात्राओं ने नारी सशक्तिकरण पर अपने विचार रखते हुए कहा कि सरकार ने महिलाओं को अधिकार दिए है। किसी भी क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों से पीछे नहीं हैं।
डीएम ने अन्त में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यार्थी अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारत कर कड़ी मेहनत से अध्यन करें। संघर्ष और मेहनत एक दिन अवश्य रंग लाएगी। महिलाएं अपने अधिकारों को समझें और उनका उपयोग भी करें। प्रतियोगिता में शीतल राठौर, शिवांगी सक्सेना, मोनिका गुप्ता, मोनिका मिश्रा, छाया, प्राची गुप्ता, श्वेता सिंह, खुश्बू सागर, रश्मि, निशा गौतम आदि ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।