बदायूँ: ज़रीफनगर स्थित स्टेडियम का कराएं समतलीकरण
बदायूँ : जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने निर्देश दिए कि विभिन्न योजनाओं एवं विकास कार्यां में शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया जाए। जिन कार्यां में समय अवधि निर्धारित है, उन कार्यों को उसी अवधि में प्रत्येक दशा में पूर्ण कराएं।
शुक्रवार को डीएम ने कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में विभिन्न योजनाओं एवं विकास कार्यां की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि सांसद आदर्श ग्राम्य योजना अन्तर्गत चयनित ग्राम ज़रीफनगर में चिन्हित किए गए स्टेडियम का अतिशीघ्र समतलीकरण कराया जाए जिससे वह खेलने के उपयोग में लाया जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि सूचनाएं पोर्टल पर अपडेट की जानी है, उनमें किसी भी प्रकार शिथिलता न बरती जाए। कौशल सुधार योजना के अन्तर्गत व्यवसायिक प्रशिक्षण पर डीएम ने बल देते हुए कहा कि इस कार्य से बेरोजगारों को रोजगार अवसर उपलब्ध होंगे। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनजीत सिंह, अग्रणीय प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक श्याम पासवान, अधिशासी अभियन्ता जल निगम आरके गुप्ता, जिला पूर्ति अधिकारी रामेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।