बदायूँ: SR केस के वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी की गई।

बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे अपराधी गिरफ्तारी अभियान को दौरान SR केस के वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक बिल्सी मय टीम के गठन किया गया । इससे पूर्व अवगत कराना है कि थाना क्षेत्र के ग्राम फकीराबाद में दिनांक 12/07/18 को मैन्था व्यापारी के साथ 1,28000/ रुपये की लूट की घटना घटित हुई थी जिससे सम्बन्धित अभियुक्त सुमित उर्फ करुआ आदि 04 अभियुक्तगणो को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । इसके अतिरिक्त थाना क्षेत्र के ग्राम मिर्जापुर सोहरा बच्चन पुत्र छुन्नन द्वारा काफी समय से गौकशी के अपराध लगातार किये जा रहे है जिनके सम्बन्ध में लगभग आधा दर्जन मुकदमे पंजीकृत है । उपरोक्त लूट व गौकशी से सम्बन्धित अपराधियो का क्षेत्र की जनता में काफी भय व आतंक व्याप्त है इनके डर की वजह से जनता का कोई भी व्यक्ति इनके विरुद्ध गवाही देने को तैयार नहीं है इन्हे स्वछन्द रहने से रोकने के लिए गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्यवाही किये जाने हेतु श्रीमान जिलाधिकारी महोदय से गैंग चार्ट अनुमोदित हुआ इसके उपरान्त गैंग लीडर सुमित उर्फ करुआ पुत्र सोहनपाल नि0ग्राम ओया थाना बिल्सी जिला बदायूँ आदि कुल 05 नफर व गैंग लीडर बच्चन पुत्र छुन्नन नि0ग्राम मिर्जापुर सोहरा थाना बिल्सी जिला बदायूँ आदि कुल 08 नफर के विरुद्ध क्रमशः दि0 22/10/18 व दि0 23/10/18 को थाना बिल्सी पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया । उपरोक्त रात्री अभियान के तहत गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित अभियुक्तगणो 1.बिलाल कुरेशी पुत्र मो0 इब्राहिम 2. बबलू पुत्र अनवार 3. मो0 मिया पुत्र अल्ला राजी कुरेशी समस्त नि0गण ग्राम मिर्जापुर सोहरा थाना बिल्सी जिला बदायूँ को समय करीब 1.35 बजे रात्रि दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *