बदायूँ: खाद्यान्न वितरण की शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु कंट्रोल रूम स्थापित
बदायूँ : जिला पूर्ति अधिकारी रामेन्द्र प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि माह दिसम्बर, 2018 में निर्धारित वितरण तिथियों मे जो कार्डधारक खाद्यान्न प्राप्त करने से रह गये है उन्हें 26 दिसम्बर, 2018 को वितरण अधिकारियों की उपस्थिति में खाद्यान्न का वितरण कराया जायेगा। खाद्यान्न वितरण में प्राप्त होने वाली शिकायतों के त्वरित निस्तारण कराये जाने हेतु जनपद स्तर पर एवं समस्त तहसील स्तर पर निम्नानुसार कन्ट्रोल रूम स्थापित किये गये है। जनपद स्तर अपर जिलाधिकारी, प्रशासन के कार्यालय में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कन्ट्रोल रूम प्रभारी संजीव कुमार, के फोन नम्बर 09411468090, 08115185483, 9454415831, 9837629070, 9454415857, तहसील सदर के कन्ट्रोल रूम के फोन नम्बर 05832-220504, 9454415833, 9454415842, तहसील बिल्सी के कन्ट्रोल रूम के फोन नम्बर 05833-251474, 05833-251150, 9454415836, 9454415845, तहसील बिसौली के कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 05834-244332, 9454415837, 9454415846, तहसील सहसवान के कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 05833-254304, 8393857373, 9454415844 एवं तहसील दातागंज के कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 8192810007, 9454415838, 9454415847 पर सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है।