रोजगार मेला इस्लामियां कॉलेज में 24 दिसम्बर को।
बदायूँ : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य राजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में 24 दिसम्बर 2018 को हाफिज सिद्दीकी इस्लामियां इण्टर कॉलेज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, उ0प्र0 कौशल विकास मिशन एवं जिला रोजगार सहायता अधिकारी के संयुक्त तत्वाधान में आई0टी0आई0, कौशल विकास मिशन द्वारा प्रशिक्षित, हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट एवं स्नातक बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाये जाने हेतु एक बृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें लगभग 30 कम्पनियां व 3000 बेरोजगार युवा भाग लेगें। इच्छुक अभ्यर्थी प्रातः 09 बजे समस्त प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं फोटो आदि सहित उपस्थित हों।