बरेली: वाराणसी की तरह कछला गंगा घाट पर होगी गंगा महाआरती। (बोबी वर्मा की रिपोर्ट)
बरेली : 2019 बदायू के लिए ख़ास होगा। बदायू में वाराणसी की तरह पर महाआरती शुरू होगी। ये शुभ कार्य 13 जनवरी यानि लोहड़ी वाले दिन से शुरू होगा। बदायू के कछला घाट पर हर हर गंगे की गूँज गूंजेगी। 13 जनवरी से कछला घाट पर रोजाना शाम के वक्त वाराणसी की तरह महाआरती हुआ करेगी . बदायू का कछला घाट करोड़ो हिन्दुओ की आस्था का केंद है। यहाँ हर माह की पूर्णिमा, अमावस्या , संक्राति , एकादसी को लाखो श्रद्धालु यहां एकत्रित होते हैं।