दातागंज हुआ एलईडी युक्त घोषित /डीएम ने चेयरमैन को किया सम्मानित
बदायूं l स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत दातागंज नगर पालिका परिषद् नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है l बदायूं के कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में आयोजित कार्यक्रम में दातागंज नगर पालिका परिषद् को मंडल में एलईडी यूक्त में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर ज़िलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने चेयरमैन आकाश वर्मा एवं सभी सभासदों को सम्मानित किया और दातागंज में साफ सफाई को लेकर चेयरमैन की प्रशंसा की l इस उपलब्धि पर चेयरमैन आकाश वर्मा ने कहा कि नगर में साफ सफ़ाई हो या कोई कार्य सभी में नगर वासियों और सभासदों का महत्वपूर्ण सहयोग रहता है l एलईडी युक्त में दातागंज ने मंडल में प्रथम स्थान प्राप्त किया l जिसका श्रेय सभी नगर वासियों और नगर के सभासदों को जाता है l उन्होंने कहा कि उन्हें आगे भी आशा है कि इसी तरह नगर वासियों का सहयोग मिलता रहेगा और हमारा नगर नित नए आयामों को छूता रहेगा l कार्यक्रम में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने सभासदों के सराहनीये कार्यों की प्रशंसा करते हुए सभी सभासदों को भी सम्मानित किया l