बिल्सी : थाना परिसर में वाहनों की नीलामी 27 दिसंबर को ।
बिल्सी : स्थानीय थाना परिसर में दिनांक 27-12-2018 को प्रात 11:00 बजे सात वाहन लावारिस जिसमें एक सेंट्रो गाड़ी बा 6 मोटरसाइकिल ब स्कूटर तथा छह अभियुक्त गणों की कुर्कीशुदा संपत्ति जो थाने पर दाखिल है उसकी नीलामी भी दिनांक 27-12-2018 को प्रात 11:00 बजे थाना बिल्सी के प्रांगण में तहसीलदार महोदय द्वारा की जाएगी उक्त नीलामी की धनराशि के साथ उक्त संपत्ति पर लगने वाली जीएसटी का भुगतान भी करना होगा अतः सभी बोली दाताओं से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर बोली में भाग लेना सुनिश्चित करें ।
नईम अब्बासी की रिपोर्ट