बदायूँ: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह 19 नवम्बर को, 31 अक्टूबर तक करें आवेदन

बदायूँ : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत 19 नवम्बर 2018 को वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित कराया जाएगा। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में 23 अक्टूबर 2018 को समस्त सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। डीएम ने निर्देश दिये कि कार्यक्रम तहसील स्तर पर आयोजित कराए जाएंगे। इसके नोडल अधिकारी सम्बंधित उप जिलाधिकारी रहेंगे।
मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने कहा कि ग्रामीण अंचलों में खण्ड विकास अधिकारी तथा नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में अधिशासी अधिकारी के कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। विवाह हेतु पात्र जोड़ों के आवेदन पत्र 31 अक्टूबर 2018 तक प्रत्येक दशा में प्राप्त कर लिए जाएं तथा तहसील स्तर पर गठित समिति आवेदन पत्रों की जांच कर लें। डीएम ने निर्देश दिए कि प्रत्येक तहसील में उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कम से कम 50 जोड़ों का विवाह कराए जाएं। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि बैठक में उपस्थित न होने वाले अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा जाए। इस अवसर पीडी डीआरडीए रामसिंह तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.