बगरैन: वरातियो और गांव वालो मे बाइक की चाबी के कारण हुई मारपीट। (राशिद खान की रिपोर्ट)
बगरैन (बदायू ) के गांव मुडिया सतासी में वरातियो और गांव वालो मे बाइक की चाबी के कारण मारपीट
हो गयी जिसमे एक पक्ष वीरपाल ,निवासी मुडिया सतासी थाना बजीरगंज ने तरफ से ,धर्मेन्द्र पुत्र सत्यवीर ,उदयभान पुत्र मदनपाल ,विजय ,अजय पुत्र डोरी ,मोहित पुत्र नन्ने के खिलाफ वरातियो से मारपीट करने ,जान से मारने की धमकी की तहरीर पुलिस को दी है ,दूसरे पक्ष से अभी तक कोई तहरीर नही दी गयी है ,पुलिस ने तहरीर लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है
सोमवार रात वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव सिसईया ,निवासी रोशन के पुत्र नंदकिशोर की बरात ,थाना क्षेत्र के गाव मुडिया सतासी ,वीरपाल के यहा ,आयी थी वरात चढने के दौरान किसी युवक की बाइक की चाबी जमीन पर गिर कर खो गयी ,युवक ने वरातियो पर चाबी ,लेने का आरोप लगाया ,चाबी का आरोप लगाने से गांव बालो और वरातियो मे कहा सुनी होने लगी ,देखते ही देखते गांव बालो और वरातियो में मारपीट शुरू हो गयी ,तथा भीड मे किसी ने पथराव कर दिया ,जिसमे सोनू ,दान सिह ,बब्लू घायल हो गये ,घटना की सूचना पुलिस चौकी बगरैन पर दी
वगरैन से