रायपुर विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद कांग्रेस अब लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी। (शोएब अख्तर जी की रिपोर्ट)
कोरिया: रायपुर विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद कांग्रेस अब लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गयी है। आज मंत्रिमंडल विस्तार के बाद कांग्रेस भवन में लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक आयोजित की गयी। बैठक में चुनावी रणनीतियों पर चर्चा की गयी। साथ ही ये फैसला लिया गया कि जिस तरह विधानसभा में प्रत्याशी चयन में कार्यकर्ताओं की राय ली गयी थी, उसी तरह से लोकसभा चुनाव में भी प्रत्याशी चयन किया जायेगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से ये पूछे जाने पर क्या विधानसभा चुनाव भी उनके नेतृत्व में ही लड़ा जायेगा… भूपेश बघेल ने कहा कि पिछला चुनाव भी राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में लड़ा गया था और ये चुनाव भी उन्ही के नेतृत्व में लड़ा जायेगा।