उघैती: एसएसपी के नए फरमान को लेकर उघैती पुलिस हुई सतर्क/थाना प्रभारी ललित भाटी ने एसएसपी के आदेश को कैच करते हुए सिगरेट तंबाकू पर लगे प्रतिबंधों पर रखी कड़ी नजर कई दुकानों पर चेकिंग की
उघैती/बदायूँ: उघैती थाना क्षेत्र में आज हलचल सी मचा दी थाना प्रभारी ने किराना स्टोर की दुकानों तंबाकू सिगरेट नाबालिक बच्चों को लेकर चेकिंग शुरू की तो आसपास की दुकानों पर पर अफरा-तफरी मच गई महात्मा गांधी जी की 150 वी जयंती 2 अक्टूबर 2018 को मनाई गई थी उनके नैतिक मूल्यों को राष्ट्रीय जीवन में चरित्रार्थ करने के उद्देश्य पूरे भारत में गांधी कार्यक्रम पर आधारित विभिन्न प्रकार के अभियान चलाए जा रहे थे हैं गांधीजी किसी भी प्रकार के नशे के विरुद्ध थे और पूर्ण नशा उन्मूलन के हिमायती थे तंबाकू उत्पादों के प्रयोग से विभिन्न प्रकार की जानलेवा बीमारियां उत्पन्न होती हैं जिसके सेवन करने से दुष्परिणाम राष्ट्रीय स्वास्थ्य के निरंतर हर्ष होता है जिसको लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं अशोक कुमार द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश किया गया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के फरमान जब थाना प्रभारियों को मिला तो उघैती थाना प्रभारी ललित भाटी ने फरमान को कैच करते हुए समस्त पुलिस स्टाफ के साथ मेन मार्केट में किराना स्टोर की दुकानों को चेक किया बहुत सारी दुकानों पर तंबाकू बीड़ी सिगरेट गुटका मादक पदार्थ मिले और कई दुकानों पर बच्चे बिक्री करते हुए मिले जिसे लेकर ललित भाटी ने तंबाकू के सेवन से नुकसान के बारे में बताया कि शरीर के विभिन्न अंगों मैं कैंसर फेफड़े होठ जीभ तालू मुंह गला गर्भाशय एवं मूत्र नली इसके अतिरिक्त दिल का दौरा उच्च रक्तचाप वर्जर रोग गैगरीन लकवा आंखों का कमजोर होना बहरापन शिशु के जन्म के समय कम जन्म एवं मृत बच्चे का जन्म तमाखू के सेवन से अधिक होते हैं प्रत्येक6.5 सेकंड पर एक धूम्रपान करने वाली की मृत्यु हो रही है 18 वर्ष से कम आयु के व्यक्ति को तमाखू का उत्पाद बेचना दंडनीय अपराध है अगर बेचता हुआ पकड़ा गया तो सख्त कानून कारवाई और जुर्माना लिया जाएगा इसी को लेकर आज थाना प्रभारी ललित भाटी ने मेन मार्केट और बस्ती में जाकर समस्त स्टाफ के साथ पैदल गस्त की जिसमें जिन जिन दुकानों पर तंबाकू सिगरेट बिक्री हो रही हो और नाबालिक बच्चे दुकान पर बैठे मिले उनके परिवार वालों को बुलाकर समझाया और कहा अगर अगली बार ऐसा होता है कि बच्चे तमाखू बिक्री करते हुए पकड़े गए तो सख्त कानून कारवाई और जुर्माना लिया जाएगा आज पूरे दिन चर्चा का विषय अफरा-तफरी का माहौल रहा जिसमें कुछ लोग उदास नजर आए और बहुत सारे लोग थाना प्रभारी की अच्छाइयां और भूरी भूरी प्रशंसा करते नजर आए इसी को लेकर मोटरसाइकिल की भी चेकिंग की गई जिसमें बहुत सारी बाइक हैं रोकी गई और नाबालिक बच्चों के लिए शिक्षा दी की अगली बार अगर बाइक चलाते हुए पकड़े गए तो सख्त कानून कारवाई होगी