उझानी: होमगार्ड की हार्ड अटैक से हुई मौत। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी। बीती रात्रि की ड्यूटी करके कमरे पर गया था जब रात को वह सो रहा था तो जब सुवह देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर की जांच।
मिली जानकारी के अनुसार उझानी कोतवाली में तैनात होमगार्ड रामवीर पुत्र शोभरन ग्राम धमेई निवासी नगर में पंजाबी कालोनी नरायणगंज मोहल्ले में किराए के मकान में रहता था।बीती रात्रि वह ड्यूटी कर अपने कमरे पर सोने चला गया जब आज सुबह की ड्यूटी पर रामवीर जब ड्यूटी पर आया तो उसके ड्यूटी करते समय उसे हार्ड अटैक हो गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार चाहर, सिटी इंचार्ज शिवेन्द्र भदौरिया व कोतवाली पुलिस फोर्स ने फौरन उसे दिखाया लेकिन चिक्तिसको ने रामवीर को देखने के बाद मृत घोषित कर दिया।घटना की जानकारी कोतवाल विनोद कुमार चाहर ने फौरन रामवीर के परिजनों को दी सूचना मिलते ही परिजन आ गये। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।होमगार्ड रामवीर के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।