कोरिया: दिव्यांगों के लिए दृष्टिहीन क्रिकेट टूर्नामेंट 4 जनवरी से। (वेदप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)
चिरमिरी। मां दुर्गा दृष्टिहीन भजन समिति, हल्दीबाड़ी कलेक्टर कोरिया नरेंद्र दुग्गा के सहयोग से लुईस ब्रेन के जन्मदिवस पर दृष्टिहीन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कर रही है। हीरागीर मैदान में 4 से 7 जनवरी तक यह टूर्नामेंट चलेगा। इसमें छग सहित ओडि़सा के दिव्यांगजन की टीमें भाग लेंगी।
मां दुर्गा दृष्टिहीन भजन समिति के गोपाल सुर ने कहा कि यह टूर्नामेंट संभाग के साथ-साथ प्रदेश में ब्लाइंड क्रिकेट को नई पहचान देगा। इसमें चिरमिरी, मनेंद्रगढ़, रायपुर सहित ओडि़सा के कटक, भुवनेश्वर की टीमें हिस्सा लेंगी। छग के राजनंदगांव के बाद यह पहली बार होगा जब सरगुजा संभाग के चिरमिरी में दृष्टिहीन क्रिकेटर्स की टीमें खेलेंगी। टूर्नामेंट को सफल बनाने में एसईसीएल जीएम के.सामल, नगर निगम आयुक्त खजांची कुम्हार सहित निगम सचिव श्याम देश पाण्डेय भी अपना सहयोग दें रहें है। समिति के गोपाल सुर, अक्षय सुर और प्रहलाद इसकी तैयारियों में जुटे हुए है।