बदायूँ: युवा मंच संगठन वज़ीरगंज जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट का फाईनल जीता किड्जी स्कूल ने । कस्वे में जीत जश्न मनाया बच्चो ने ।

बदायूँ: युवा मंच संगठन वज़ीरगंज कार्यकारणी के द्वारा जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में फाइनल मैच किड्जी स्कूल ने जीता । मैन ऑफ द सीरीज पर सर्वाधिक 92 रन 9 विकेट मारकर आदित्य दीक्षित का कब्जा रहा । मैन ऑफ द मैच रहे माधव वार्ष्णेय रहे जिन्होंने 12 रन बनाकर 4 विकेट लिये।

 संगठन संस्थापक ध्रुव देव गुप्ता मनु ने की घोषणा “दामोदरदास पीएम क्रिकेट लीग” ज़िलास्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट लीग होगी वज़ीरगंज में खेल जगत और युवा मंच संगठन के माध्यम से भारत से रहेगी मान्यता ।
आज युवा मंच संगठन वज़ीरगंज के द्वारा शिवम वार्ष्णेय एवं सचिन अरहान के नेतृत्व में कराये जा रहे जूनीयर क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतिम तीसरे दिन के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप श्रीमान एन सी शर्मा आरटीओ महोदय जनपद बदायूँ रहे तथा विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी श्री ज्वाला प्रसाद गुप्ता, के०बी० गुप्ता जी, पारस शुक्ला जी, सय्यद फरहान अली जी रहे सभी ने माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित किये।
टूर्नामेंट के मुख्य संयोजक हर्षित वार्ष्णेय एवं शिवम आरके ने बताया कि आज मुकाबला में दो टीमें किड्जी स्कूल एवं आरके अकेदमी बीच हुआ । किड्जी स्कूल ने टॉस जीतते हुये पहले बल्लेबाजी करते हुये 12 ओवर में 84 रन बनाए और इस स्कोर लक्ष्य का पीछा करते हुई आरके अकेदमी ने कुल 68 रन पर ही ढेर हो गयी।
मैन ऑफ द मैच रहे माधव वार्ष्णेय रहे जिन्होंने 12 रन बनाकर 4 विकेट लिये।
मैन ऑफ द सीरीज पर सर्वाधिक 92 रन 9 विकेट मारकर आदित्य दीक्षित का कब्जा रहा ।
एम्पायरिंग रोहित लाला और आरिफ ने की । कमेंट्री राशिद अली ने की । संचालन सचिन अरहान ने किया ।
मुख्य अतिथि ने जीती हुई किड्जी स्कूल के टीम को बहुत बधाई देते हुये ट्राफी मैडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया विशिष्ट अथिति ज्वाला प्रसाद गुप्ता जी , केबी गुप्ता जी ने मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज के बच्चों को ट्राफी मैडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानि किया। जीती हुई किड्जी स्कूल के बच्चो में उत्साह रहा कस्वे में ढोल बजाकर किड्जी स्कूल के बच्चों में जीत को सैलिब्रेट किया ।
इस मौके पर मुख्य अतिथि आरटीओ महोदय श्रीमान एनसी शर्मा जी ने कहा बदायूँ जनपद में प्रतिभा और प्रतिभागियों की कोई कमी नही है बस ज़रूरत है तो इन प्रतिभाओं को मौका देने और इन युवाओं के पसंदीदा खेल क्रिकेट को ग्रामीण आँचल के बच्चो में करा कर युवा मंच संगठन के आयोजकों ने जो कार्यकिया है वह निःसन्देह एक खेल जगत में बच्चों में नयी ऊर्जा के साथ बड़े मुकाम की तरफ अग्रेसित करेगा ।
युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता मनु ने घोषणा करते हुये कहा कि जल्द वज़ीरगंज में युवा मंच संगठन एवं खेल जगत के माध्यम से शिवम वार्ष्णेय सचिन, अरहान की टीम के नेतृत्व भारत सरकार की मदद से एक जिलास्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट विजेता टीम को नगद धनराशि से पुरुस्कृत किया जायेगा, इस टूर्नामेंट का नाम युवा मंच संगठन “दामोदरदास पीएम जिलास्तरीय टूर्नामेंट” रहेगा ।
इस मौके पर विष्णू वार्ष्णेय, विरजेंद्र कुमार शेखर, आकाश सैनी, मयंक गोलू, हर्षित विराट, राहुल, कार्तिक, शिवम आरके , हर्ष, सौम्य सोनी,शिवम गुप्ता, निखिल, राजेश कुमार, मयंक, जाहिद, आदि सैकड़ो की संख्या में दर्शक मौजूद रहे फील खचाखच भरा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *