बिसौंली : पेयजल स्वच्छता राज्य पेयजल की टीम को दिखाई हरी झंडी। (राशिद खान की रिपोर्ट)
बिसौंली/बदायूँ: पेयजल एवं स्वच्छता सहयोग संघठन एवं राज्य पेयजल स्वच्छता मिशन ,ग्राम्य विकास बिभाग उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में आज बिसौंली बिकास खण्ड में लखनऊ से आई बिंग संस्था की टीम ने कार्यक्रम किया।कार्यक्रम में बताया कि विकास खण्ड के सभी ग्राम पंचायत में टीमें11 कार्यक्रमो के माध्यम से लोगो को पेयजल एवं स्वच्छता के बारे में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया गया।जिसमें सभी आंगनवाड़ी केंद्र ,प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में स्वच्छता क्लब के गठन ड्राइंग एवं निबन्ध प्रतयोगिता जल जांच स्वास्थ्य एवं कल्याण समिति की बैठक ,फ़िल्म प्रोजेक्टर ,बाल राइटिंग की झलकियां इसकी झलकियां बिकास खण्ड परिसर में दिखाई गई ।सीडीपीओ अल्पना जौहरी ने कहा कि हमारे लिए लिये स्वच्छता से सबक लेना चाहिए और हम लोगो को इस टीम का सहयोग करना चाहिए और उन्होंने टीम से कहा कि अगर कोई कहि कोई दिक्कत होती है तो हमे तत्काल सम्पर्क कर सकता है ।एडीओ पंचायत अशोक मौर्य ने कहा है की हमे जल को बचाना चाहिए और हमे सबक लेना चाहिए ।सीडीपीओ अल्पना जौहरी और एडीओ पंचायत ने हरी झंडी दिखाकर टीम को रबाना किया ।
मास्टर ट्रेनर ने कार्यक्रम में बारीकी से बताये पानी के महत्व ।
इस मौके पर देवी सिंह,हरिपाल,बदरुद्दीन खान,शिवम,रोशन,पूनम शर्मा,समीम आदि मौजूद रहे ।