सहसवान:रोड एक्सीडेंट में दो महिलाओ की मौत।

बदायूँ: सहसवान मिचौना की मढैया पर मोटरसाइकिल सवार 35 वर्षीय प्रेम पुत्र ओम प्रकाशउर्फ छग्गे अपनी मां भाग्यवतीपत्नी ओम प्रकाश 55 वर्ष अपनी पत्नी अनीता देवी 30 वर्ष के साथ अकबराबाद थाना सहसवान निवासी अपने घर से 7 बजे के लगभग जात करने के लिए कादराबाद देवी के दर्शन को निकला था जबकि बाइक सवार के चोट भी नहीं आई और पीछे बैठी महिलाओं को गिरने से ट्रक के पिछले सट्टे में दोनों की गर्दन है आ जाने से मौके पर ही मौत हो गई सुबह लगभग 7:15 बजे के करीब हुए एक्सीडेंट में दो महिलाओं की मौत हो जाने के बाद घटनास्थल पर 7:30 बजे से 8:15 बजे तक जाम लगा रहा जो 8:15 पर खुला उसके बाद एक्सीडेंट में मृत लोगों को पुलिस ने घटनास्थल से हटाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जिसको लेकर मोहल्ले एवं परिवारजनों में आक्रोश फैल गया उनकी मांग थी कि हमारे मृत परिजनों को हमारे हवाले किया जाए उसी बात को लेकर परिवार की महिलाएं एवं पुरुष सहवाजपुर चौराहे पर पहुंचे जहां पर लगभग 8:45 पर लोगों ने जाम लगाने की कोशिश की लेकिन शहवाजपुर चौराहे पर सवाजपुर मोहल्ले के लोगों ने जाम लगा रहे लोगों को 8:55 पर खदेड़ दिया उसके बाद अकबराबाद चौराहे पर 9 बजे के लगभग जाम लगा दिया जिसमें डेढ़ घंटे तक जाम लगा रहा कई बहनों मैं तोड़फोड़ भी की गई दिल्ली की ओर से बदायूं जा रही रोडवेज बस में सवार कई लोग चोटिल भी हो गए जिस पर पुलिस फोर्स घटनास्थल पर 10:10 पर पहुंचा 10:25 पर उप जिला अधिकारी सहसवान पहुंचे 10:30 पर जाम खुलवाया गया और भान में फंसे लोग अपने अपने दिशा में चले गए बरहाल आज बदायूं मेरठ राजमार्ग 3 घंटे तक जाम में रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published.