बिल्सी: महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय में महर्षि बाल्मीकि जयंती हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई ।
बदायूँ: बिल्सी नगर के महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय में महर्षि बाल्मीकि जयंती हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर बसुधा श्रीवास्तव ने महर्षि बाल्मीकि के चित्र पर पुष्पांजलि देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया उन्होंने कहा कि बाल्मीकि रामायण आधुनिक समाज के लिए प्रकाश स्तंभ है डॉ नीता सक्सेना ने कहा महर्षि वाल्मीकि के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला उसके बाद डॉक्टर पंकज सिंह ने महर्षि बाल्मीकि के जीवन से प्रेरणा लेने की सीख दी इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया इसमें बी ए तृतीय बर्ष की कुमकुम प्रथम ओर एम ए प्रथम बर्ष से अंकित शर्मा दृतीय और बीए प्रथम वर्ष से नाजिश बी तृतीय स्थान पर रही इसके अतिरिक्त निबंध और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसमें अंशु शर्मा सुजतारानी कुमकुम रोशनी राजकुमारी जगवती अनिता छाया रोहित आदित्य आदिवा अंकित पवार अंकित शर्मा आदि छात्र छात्राओं ने सहभाग किया ।
नईम अब्बासी की रिपोर्ट